Thu. Jul 24th, 2025

 

शनिवार व रविवार को न्यूजीलैंड में संत त्रिलोचन दास महाराज करेंगे धार्मिक सम्मेलन में सत्संग

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

भगवान को सच्चे दिल से प्रेम करोगे तो किस्मत के सारे दरवाजे खोल देता है। वर्तमान में अच्छे कर्म करें। कर्मों की कमाई आपको भगवान से जोड़ती है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में धार्मिक सम्मेलन में सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज ने कीर्तन में प्रवचन दिए। दूसरों के अगुणों को नजरअंदाज करें। भगवान पर मीरा जैसा विश्वास करें। मीरा ने शाम को गले लगाया सांप फूल बन गया। भगवान पर इस तरह का विश्वास करें। हम इतनी गलती करते हैं फिर भी भगवान के घर में जब नतमस्तक होते हैं तो भगवान हमें गले लगाते हैं।

भगवान का नाम लेने से किसी भी तरह की चिंता नहीं आती। भगवान से अपना संबंध मजबूत बनाएं आपके सारे कष्ट पाप खत्म हो जाएंगे। भगवान के मार्ग पर चले। भगवान के आप बच्चे हैं भगवान ने आपको जैसा भेजा है वैसे रहे। किसी की नकल ना करें। वाहेगुरु अपने बच्चों से प्यार करते हैं। आप जैसे समाज में लोगों से प्यार करते हैं वैसे ही अपने घर में सभी से प्यार करें। अपने घर में बैठकर अपने परिवार भगवान की बातें करें। घर में बैठकर भगवान की बातें करने से सत्संग होता है। भक्त में इतनी ताकत है कि पत्थर से भगवान पैदा कर देता है। परमात्मा कण-कण में है सब गोविंद है। संत त्रिलोचन दास ने बताया कि कल से यानि शनिवार व रविवार को न्यूजीलैंड में धार्मिक सम्मेलन में संगतो के साथ कीर्तन किया जाएगा। यहां पर सूरज हांडा ,विशाल शर्मा ,दास चौधरी, विकास भारद्वाज ,दिलबारा सिंह बैंस, दविंदर सिंह, कुलजीत सिंह , शिवास हांडा, मनजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *