मेलबर्न (आजाद शर्मा)
श्री दुर्गा मंदिर रॉक बैंक (डीनसाइड) में हर रविवार की तरह इस रविवार भी विधिपूर्वक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।
पंडित प्रवीण गोसाई ने संकीर्तन कर संतो को निहाल किया। पंडित प्रवीण ने श्रद्धालुओं को चंद्रयान 3 की सफलता पर हर एक भारतवासी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत की सफलता से हर एक भारतीय का मान सम्मान बड़ा है। हर हर महादेव के जयकारों से पंडाल गूंज उठा।
वहीं संगतो के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। संगतों ने पंगत में बैठकर लंगर छका। यहां पर केतन राजपाल, सचिन शर्मा, रवि गुंबर , सोनिया गुंबर, गौरव कुमार, कैप्टन सुभाष चौहान, राजन शर्मा, आशना शर्मा, चित्रा चौहान व अन्य मौजूद रहे।