Okपंजाब/ गुरदासपुर (चरणदीप बेदी /आदर्श तुली)
बुधवार देर रत को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की तरफ से डेरा बाबा नानक से वरिष्ठ नेता रवि करण काहलों की पार्टी को मेंबरशिप रद्द की थी।
अगले ही दिन वीरवार को चंडीगढ़ में भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में रवि कारण काहलों भाजपा में शामिल हो गए।
रवि करण के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को लोकसभा हल्का गुरदासपुर के ग्रामीण क्षेत्र से काफी मजबूती मिलेगी। बता दें कि टारगेट पोस्ट ने रवि करण काहलों के भाजपा ज्वाइन करने की खबर प्रकाशित की थी। जो कि सच होकर सामने आई।