मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न के काली माता मंदिर में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल एवं प्रसिद्ध गायक तानिया भारत से पहुंचे।
संकीर्तन की शुरुआत तानिया ने की। मंदिर में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं तानिया की मधुर आवाज का लुत्फ लिया।
वहीं सनातनियों के सबसे प्रिय एवं प्रसिद्ध गायक कन्हैया मितल ने अपनी मधुर आवाज से जो राम को लाए हैं हम उनको लाएगे , भारत में फिर से हम भगवा लहराएंगे के भजनों से संगतों को निहाल कर दिया। उन्होंने मंदिर की तरफ से आयोजित श्री श्याम संकीर्तन का गुणगान कर संगत को आनंदित किया। मंदिर के प्रमुख सेवादार भावनानाथ पुरी एवं उनकी टीम ने कन्हैया मितल एवं तानिया का विशेष सम्मान किया।