Wed. Jan 21st, 2026

झांसी -थाना नवाबाद के नारायण बाग के पीछे स्थित पिछोर मोहल्ले घटित हुई ह्दयविदारक घटना ने सबका दिल दहला दिया है। इस घटना में एक युवक ने अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और पुलिस के आने पर जुर्म कबूलते हुए बोला कि हां, मैंने ही मारा है। आज सुबह दोनों की लाशें बिस्तर पर मिलीं। आरोपी का नाम अंकित है। उसकी बहन नीलम ने बताया कि भाई पबजी का एडिक्ट हो गया था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

पिता उसको गेम नहीं खेलने देते थे। इसको लेकर अक्सर लड़ता था। शक है कि इसी विवाद में उसने वारदात की। एक और बात यह कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद स्नान किया और कपड़े बदले और कमरे में जाकर आराम से बैठ गया। हत्या की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी बेटा चारपाई पर बैठा मिला।पुलिस को देखकर हंसने लगा। इंस्पेक्टर ने पूछा तो पहले कुछ नहीं बोला। फिर बोला- हां, मैंने ही मारा है। बताया जाता है कि आरोपी तवे से वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *