Wed. Jan 21st, 2026

उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार सुबह अतिवृष्टि के कारण एक मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि अन्य परिजन घायल हो गए। इस बीच देहरादून जिले के एक गांव में अतिवृष्टि के कारण दो घरों में पानी घुस गया , जिसमें फंसे लोगों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल (रेस्क्यू टीम) ने सुरक्षित निकाल लिया है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि मरोड़ा गांव में रात में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए। बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत बच्चों की पहचान स्नेहा (12) और रणवीर (10) रूप में हुई है।

इसके अलावा, देहरादून जिले मे शनिवार देर रात्रि थानों तथा सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में अतिवृष्टि से पानी भर गया। घटनास्थल पर अत्यधिक वर्षा से दो मकानों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न घरों से पानी को जेसीबी की सहायता से निकाला गया और एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *