श्री कृष्ण जन्माष्टमी उपलक्ष्य में राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस कंपटीशन पेंटिंग कंपटीशन कल्चरल परफॉर्मेंस कार्यक्रम का आयोजन
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
6 सितंबर को मां वैष्णो देवी दरबार रिवर साइड एवेन्यू (वैरीबी ) में बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। यह जानकारी प्रबंधक कमेटी के सदस्य जितेंद्र चड्डा ने दी।
उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन कई तरह की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस कंपटीशन राधा कृष्ण पेंटिंग कंपटीशन कल्चरल परफॉर्मेंस होगी। जितेंद्र ने बताया कि अभिभावकों की तरफ से अपने बच्चों का प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रबंधक कमेटी से संपर्क किया जा रहा है। वही संगत के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों का लंगर का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व का हर एक सनातनी की जिंदगी में अहम पर्व है। उन्होंने कहा कि सभी सनातनी श्री जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में जरूर पहुंचे। यहां पर सोनल शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा , राकेश बावा, अमन बावा, विशाल शर्मा , दीपक सूद, अमरीक सिंह ,शेखर , चिरंजीव मिन्हास ,अनुराग, कौशल, रूबल व अन्य मौजूद रहे।