Sun. Jul 27th, 2025

गुरदासपुर/ बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

जब छात्र अपनी 12वीं की परीक्षा पास करते हैं तो उसके बाद उनका सपना होता है की वो एक अच्छे यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले और वहां से बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करे, पर मुश्किल तब आती है, जब छात्र किसी बेहतरीन यूनिवर्सिटी की बजाय किसी साधारण, औसत या औसत से भी नीचे ग्रेडिंग वाले कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं, और नतीजा यह होता है कि पूरी पढ़ाई के बाद भी उनके पास अपॉर्चुनिटी की कमी हो जाती है। एक बढ़िया यूनिवर्सिटी कैंपस ही एक ऐसा जरिया है।

जिससे विद्यार्थी एक अच्छी एजुकेशन को ग्रहण कर सकता है। बता दे कि आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस बटाला सीमावर्ती क्षेत्र के छात्रों के अच्छे यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के सपने को पूरा कर, छात्रों को कम खर्चे में बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाने के लिए सत्र 2024-25 में एडमिशन शुरू कर दी गई है।

 

बीसीए और बीबीए दो कोर्स को प्रोवाइड कर रहा है यूनिवर्सिटी कैंपस —
वाईस चांसलर डॉ. सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा व कैंपस कॉर्डिनेटर डॉ. राजीव बेदी ने बताया कि क्षेत्र के छात्रों के लिए आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस बटाला में सत्र 2024-25 में एडमिशन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में दो कोर्स बीसीए-60 और बीबीए-60 सीटों के साथ एडमिशन शुरू की गई है। कैंपस में उक्त कोर्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो छात्र इन कोर्सो में एडमिशन लेना चाहते है वो छात्र जल्द से जल्द कैंपस में अपनी रजिस्ट्रेशन करवाए ।

पिछड़े वर्ग को ऊंचा उठाने के लिए दी जाती है मुफ्त में शिक्षा —
गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए यह यूनिवर्सिटी कैंपस किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि यूनिवर्सिटी कैंपस द्वारा ढाई लाख से कम आमदन वाले अनुसूचित जाती के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया करवाई जाती है ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाया जा सके। सबसे अहम बात यह है कि यह क्षेत्र में एकमात्र ऐसा यूनिवर्सिटी कैंपस है, जो गरीब अनुसूचित जाती के छात्रों को बढ़िया शिक्षा निशुल्क मुहैया करवा रही है।

22 एकड़ में फैला है यूनिवर्सिटी कैंपस —
वाईस चांसलर डॉ. सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा व कैंपस कॉर्डिनेटर डॉ. राजीव बेदी ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस का परिसर बेहद विशाल है, जो 22 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यूनिवर्सिटी कैंपस की इमारत सुंदर और बड़ी है, जो उद्योग के प्रदूषण से दूर है। यूनिवर्सिटी कैंपस में डिजिटल बोर्ड और इंटरनेट सुविधा के साथ हाई-टेक क्लास रूम, वाई-फाई सुविधा सहित बड़ी लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

हरे-भरे और सुन्दर वातावरण में स्थित है यूनिवर्सिटी कैंपस —
आईकेजी पीटीयू कैंपस में छात्रों को प्रकृति से सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है। यह यूनिवर्सिटी कैंपस हरे-भरे और सुन्दर वातावरण में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी कैंपस ने पर्यावरण स्थिरता के लिए एक हरित परिसर बनाया है। ईकोफ्रेंडली यूनिवर्सिटी कैंपस बेहतर शिक्षा के लिए जरूरी माहौल देता है साथ ही यह छात्रों और शिक्षकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed