टारगेट पोस्ट, मेलबर्न।
श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हुए। पंडित प्रवीण गोसाई ने विधिपूर्वक मां दुर्गा की आरती एवं संकीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया । वहीं श्रद्धालुओं की तरफ से शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़कर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की गई। भगवान शिव के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। संगतो के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का आयोजन किया गया।
वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर की तरफ से बच्चों के डांस प्रतियोगिता के लिए तैयारी भी करवाई गई। यहां पर बनवारी लाल शास्त्री, केतन राजपाल, रवि गुंबर, गौरव, सचिन शर्मा, राजन शर्मा, सोनिया गुंबर, कैप्टन सुभाष चौहान, चित्रा चौहान, आशना शर्मा व भव्या शर्मा व अन्य मौजूद रहे।