मेलबर्न (आजाद शर्मा/ कैप्टन सुभाष चौहान)
मां वैष्णो देवी दरबार ( वैरीबी) में बुधवार को धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देर रात को भगवान कृष्णा जन्म उत्सव कार्यक्रम होगा। यह जानकारी मंदिर कमेटी के सदस्य जितेंद्र चड्ढा ने दी।
उन्होंने बताया कि दरबार की तरफ से जन्माष्टमी पर धूमधाम बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा चुकी है। सभी कृष्ण भगत मंदिर में पहुंचकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया की संगत के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया है। यहां पर सुनल शर्मा , राकेश बावा, अमन बावा, रूबल, कौशल ,अनुराग, चिरंजीव मिन्हास ,शेखर अमरीक सिंह, दीपक सूद, विशाल शर्मा व अन्य मौजूद रहे।