पंजाब/ बटाला (आजाद शर्मा)
बटाला वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से बटाला वासियों को विभिन्न विभिन्न तरह की बीमारियों से राहत दिला रहे श्री बाबा लाल चैरिटेबल अस्पताल का विस्तार हुआ है। श्री बावा लाल जी चैरीटेबल अस्पताल बटाला में 20 बैडों के फुल ए.सी वार्ड का गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास महाराज ने अपने कर कमल से रिबन काटकर उद्घाटन किया ।
महाराज रामसुंदर दास के साथ दरबार के मुख्यसेवादार बाऊ जगदीश राज भी उपस्थित रहे । ट्रस्ट के सदस्यों ने महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया । यहां पर दिनेश कोहली, प्रमोद गर्ग, नरिन्द्र बुद्धीराजा, कुलदीप राज उपस्थित थे।