कमलदीप शर्मा , मोगा-
हर साल की तरह इस साल भी सावन के महीने में श्री बालनव वैष्णो भजन मंडली धर्मकोट की ओर से 22वा वार्षिक ध्वज 3 अगस्त को मंदिर श्री ठाकुर द्वारा से आरंभ होकर पूरे नगर से शोभा यात्रा के रूप में निकाला जाएगा।
जिसका आमंत्रित पत्र नगर की संस्थाओं को दे रहे श्रीं बालनव वैष्णो भजन मंडली के सदस्या सचिन अरोड़ा, लक्की शर्मा,रमन मैनी,हैप्पी कालड़ा,धीरज ग्रोवर, पंडित प्रीतम लाल भारद्वाज,सनी नोहरिया,राजू अरोड़ा,गीत्ता कलसी और अन्य।