Thu. Jul 24th, 2025

बटाला (आदर्श तुली चरणदीप बेदी सुमित नारंग, चेतन शर्मा, सुनील युम्मन)

बांग्लादेश में मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है । इस तरह की क्रूरता से सभी देशों के लोगों में दहशत वाला माहौल देखना को मिल रहा है। यह शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर ने कहे।

प्रभाकर ने कहा कि बांग्लादेश में इस समय हो रही इस तरह के दर्दनाक घटनाओं से इंसानियत शर्मसार हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही इस तरह का संताप झेल चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के कुछ राज्यों में इस तरह के संताप झेल चुके लोगों में अधिकतर दहशत वाला माहौल देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता है। विश्व के लीडरशिप के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर बांग्लादेश के हालातो पर नकेल डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शेख हसीना को सुरक्षा देकर भारत ने एक सच्चे दोस्त का रिश्ता निभाया है। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले के हाल के लिए एवं भारत में अलगाववादी ताकतों के खिलाफ राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम बटाला को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *