Fri. Jul 25th, 2025

डेरा बाबा नानक, 9 अगस्त (वीरेंद्र बेदी) –

आज पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदय वीर सिंह रंधावा ने कलानौर के शहीद सुखविंदर सिंह सैनी कम्युनिटी सेहत केंद्र का अचानक दौरा किया और वहां मौजूद मरीजों का हालचाल पूछा अस्पताल के वार्डों में मरीज तो मौजूद थे लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था ।

उन्होंने अस्पताल के सामने चार वार्डों की नवनिर्मित आलीशान इमारत, जिस पर ताला लगा हुआ था, को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वे उपचुनाव आने से पहले अस्पताल की नई इमारत का उद्घाटन करदें ताकि उनको चार वोट हासिल हो सके, उदय वीर रंधावा ने कहा कि हमारे वोटों की चिंता मत करो, मरीजों की उचित देखभाल होनी चाहिए, हमारे क्षेत्र कलनौर में अस्पताल चलाया जाना चाहिए, यहां डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौरान जब सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक थे तो सरकार ने कलानौर के इस अस्पताल में कभी डॉक्टरों की कमी नहीं होने दी थी, लेकिन अब इस अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मौके पर उनके साथ मनिंदर सिंह मन्नू सरजे चक यूथ प्रधान कांग्रेस, तरसेम राज महाजन, दीपक महाजन, गौरव सल्होत्रा, निंदर बिशनकोट, हरविंदर सिंह अलावलपुर, गुरनाम सिंह बरीला, बंटी दलेरपुर, सोनी लोपा, सुनील पुंज, दविंदर सिंह जियो जुलाई, नोनी शर्मा, गुरदयाल सिंह लाडी दोस्तपुर, प्रगट सिंह बरीला, जगीर सिंह ब्लीम, बलजिंदर सिंह, सुखराम सरपंच मलोमुआं, डॉ. जगदीप, अमृतपाल रूरा, प्रभ शरण सिंह रोसे, शरण खदर, जग्गा रोसे, सतनाम सिंह कुक्कड़, रमेश कुमार चौड़ा कलां, अमरीक चंद, सतनाम सिंह कोट मियां साहिब, इंद्रजीत शाहपुर अमरगढ़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *