Sun. Jul 27th, 2025

बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/चरणदीप बेदी/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन)

बटाला के प्रसिद्ध समाज सेवक एवं न्यू एकता क्लब के संचालक धीरज कुंद्रा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। कुंद्रा की इस नियुक्ति के बाद बटाला  वासियों की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्टें अपलोड कर बधाई दी जा रही है।

धीरज कुंद्रा बटाला के प्रसिद्ध कारोबारी है। शहर में उनकी अच्छी पकड़ है। लंबे समय से न्यू एकता क्लब में शहर के गणमान्य लोगों के साथ बटाला में हर साल एक विशाल महामाई का जागरण करवाते हैं।

समय-समय पर शहर के लोगों की बेहतरी के लिए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करवा कर अपनी सेवा निभाते हैं। कुंद्रा के उपाध्यक्ष बनने का शहरवासी संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत कर रहे हैं। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद भी आरएसएस संघ का एक विंग होता है। कुंद्रा के उपाध्यक्ष बनने से शहर में राष्ट्रवाद सोच को अधिक बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *