Wed. Jan 21st, 2026

बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चेतन शर्मा/ सुनील युम्मन/अनमोल शर्मा)

दैनिक प्रार्थना सभा की कार्यकारिणी की बैठक सभा के कार्यालय किला मंडी में अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रभु वंदना से से प्रारंभ हुई । जिसमें 23 जनवरी को बसंत पंचमी को होने वाले कार्यक्रम धर्मी वीर हकीकत राय जी का बलिदान दिवस मनाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अशोक अग्रवाल ने बताया की वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस लगभग 60 वर्षों से दैनिक प्रार्थना सभा द्वारा बटाला नगर के निवासियों के साथ मिलकर हर वर्ष उनकी धर्मपत्नी सती लक्ष्मी देवी की समाधि पर मनाया जाता है ।

जिसमें सारे नगर के लोग उन्हें दिव्य आत्माओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं यहां पर समाधि स्थल पर सती लक्ष्मी देवी एवं वीर पलक हकीकत राय का मंदिर भी स्थित है । इसी स्थान पर 1857 से 1947 तक सभी बलिदानी महापुरुषों की आर्ट गैलरी भी श्रद्धा ए महाशय जी द्वारा बनाई गई है। जहां पर देश के नायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं इस वर्ष भी यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमें वीर बालक हकीकत राय से संबंधित नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए जाएंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल गुप्ता रॉयल मार्बल वाले तथा मुख्य वक्ता श्री प्रमोद जी उत्तर क्षेत्रीय सामाजिक समरसता संयोजक होंगे ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री शक्ति कुमार खुल्लर जी करेंगे इस अवसर पर इस बैठक में दविंदर भनोट राजेंद्र ट्रेन राजीव होंडा संदीप आजाद राजेश शर्मा सुनील जुम्मन सोहनलाल प्रभाकर राजेन्द्र त्रेहन एवं सोनू दीक्षित उपस्थित थे अंत में राजेश शर्मा ने प्रार्थना करके बैठक का समापन किया एवं सभी नगर निवासियों से प्रार्थना की कि वह 23 फरवरी दिन शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें एवं अपने बच्चों को भी साथ लेकर आए । जिससे उनको भी हमारे देश धर्म संस्कृति तथा राष्ट्र पर अपना जीवन न्यौछावर करने वाले उन महान बलिदानी महापुरुषों की जानकारी मिल सके सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *