Wed. Jan 21st, 2026

टारगेट पोस्ट, मेलबॉर्न।

हर साल की तरह इस साल भी ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार मेलबर्न की तरफ से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मां सरस्वती पूजा एवं विद्या आरंभ संस्कार करवाया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार इस बार 24 जनवरी को श्री दुर्गा टेंपल मेलबर्न एवं ऑल वर्ल्ड गयात्री परिवार मेलबॉर्न संयुक्त तौर से मंदिर के परिसर में सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे बसंत पंचमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाएगा। सनातन धर्म में कुल 16 संस्कार होते हैं जिम विद्या आरंभ संस्कार – वह पवित्र संस्कार है जिसमें बालक को ज्ञान, अक्षर और वाणी से औपचारिक रूप से जोड़ा जाता है। यह संस्कार शिक्षा के साथ विद्या की नींव रखता है और इस नई शुरुआत को एक आध्यात्मिक आधार देता है।

वर्ष 2026 बसंत पंचमी ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि आज से 100 वर्ष पूर्व इसी पावन दिन हमारे श्रद्धेय संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को दिव्य प्रेरणा प्राप्त हुई थी। इसी दिन उन्होंने अखंड दीप प्रज्वलित कर युग-निर्माण योजना की नींव रखी, जो सनातन धर्म के मूल सिद्धांत—गायत्री मंत्र और गायत्री यज्ञ पर आधारित है, और जिसका उद्देश्य आंतरिक रूपांतरण तथा निःस्वार्थ सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *