बटाला में कांग्रेस को झटका , आप की मजबूती
आप नेता विजय प्रभाकर ने अपनी रणनीति से कांग्रेस में कि सेंधमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र शर्मा को साथियों सहित आप विधायक कलसी की अध्यक्षता में करवाया पार्टी में शामिल
पंजाब बटाला( चरणदीप बेदी/ राज शर्मा)
शिवसेना समाजवादी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ आप नेता विजय प्रभाकर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना जलवा दिन प्रतिदिन दिखा रहे हैं। विजय प्रभाकर आए दिन पार्टी की मजबूती के लिए लोगों को पार्टी की नीतियों से एवं विधायक शैरी कलसी के कार्यो से अवगत करवा कर आम आदमी पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रभावशाली दृश्य तब देखने को मिला जब आप नेता विजय प्रभाकर के प्रयासों से मंगलवार देर रात को बटाला की सियासत में उस समय हड़कंप मचा जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं टकसाली कांग्रेसी परिवार अब पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी के सबसे करीबी साथी राजेंद्र शर्मा अपने साथियों समेत बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक कलसी ने राजेंद्र शर्मा व उनके साथियों को सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया। विधायक कलसी ने कहा कि राजेंद्र शर्मा का पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र शर्मा भी उनके साथ को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा। पार्टी में शामिल हुए राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विधायक कलसी एवं पार्टी हाईकमान की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी वह उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएंगे। शामिल होने वालों में हरिदेव शर्मा जगदीश मित्तर, रमेश , जसपाल सिंह काहलों, बलविंदर शर्मा ,रविंदर शर्मा, डॉ विकास शर्मा, साहिल कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप, संदीप, अनिल पूर्व प्रिंसिपल , पवन कुमार कश्मीर सिंह , अदवंत शर्मा शामिल हुए। यहां पर रविंद्र सोनी जगतपाल महाजन , संजू मेहता, प्रियंका शर्मा प्रिया शर्मा व अन्य मौजूद रहे।