डिप्टी कमिश्नर एवं एसएसपी गुरदासपुर ने एएसआई संजीव शर्मा को प्रशंसा पत्र दे किया सम्मानित
बटाला (राज शर्मा चरणदीप बेदी)
स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर हिमांशु अग्रवाल एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार की तरफ से बढ़िया सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बटाला पुलिस में तैनात डीएसपी सिटी के रीडर एएसआई संजीव शर्मा को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी व अध्यक्ष पंजाब रमन बहल मौजूद रहे। एएसआई संजीव शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य है उच्च अधिकारियों की तरफ से मिलने वाले आदेशों की पालना करना है। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशाली को देखते हुए उन्हें जो प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है उसके लिए वह डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर एसएसपी गुरदासपुर एसएसपी बटाला का धन्यवाद करते हैं।