बटाला (भनोट)
यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन ऑफ जालंधर के सहयोग से दूसरी पंजाब स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप (2024-25) का आयोजन किया गया।
जिसका आयोजन एच.एम.वी. कॉलेज जालंधर में किया गया है। इस स्केटिंग टूर्नामेंट में पंजाब के हर जिले से करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में डॉ. एम.आर.एस. भल्ला डी.ए.वी. स्कूल, किला मंडी, बटाला के छात्रों ने भी भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें चौथी कक्षा की पावनी और सातवीं कक्षा के रुद्र ने स्वर्ण पदक, छठी कक्षा के हिमांश ने रजत पदक और सातवीं कक्षा के नमन ने कांस्य पदक जीता। प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा महाजन ने खेल प्रशिक्षक शिवम तिवारी एवं विजेता विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर परवीन, शशि बाला, अमनदीप, कमलजीत सिंह और समूह स्टाफ़ मौजूद रहा।