डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा– आरोपी से बरामद हुए दो आईडी कार्ड, पुलिस मुलाजिम एवं पंजाब रोडवेज के मुलाजिम के बनाए हुए आईडी कार्ड, और खुलासे होने की संभावना
जालंधर / बटाला ( चरणदीप बेदी, राज शर्मा )
बटाला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। शुक्रवार शाम को सिटी पुलिस ने बस स्टैंड के पास नाकेबंदी दौरान एक व्यक्ति को फर्जी पुलिस वाला बनने के मामले में हिरासत में लेकर मामलि दर्ज किया है।
थाना सिटी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बटाला के कोर्ट कुलजस राय का एक व्यक्ति जालंधर की जूतों की फैक्ट्री में काम करता है। उक्त व्यक्ति की तरफ से फर्जी पुलिस वाला बना लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपी से दो आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।
बरामद हुए कार्डों में आरोपी ने अपने नाम से एक पुलिस मुलाजिम का कार्ड एवं एक पंजाब रोडवेज के मुलाजिम का कार्ड बनाया हुआ था। मिली जानकारी अनुसार आरोपी सिटी थाने के बिल्कुल नजदीक गली का रहने वाला है। डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही नए खुलासे होने की संभावना। यहां पर थाना सिटी के एसएचओ रमेश भारद्वाज, सब इंस्पेक्टर बलराज बांट , डीएसपी रीडर एएसआई संजीव शर्मा , एएसआई नरेश कुमार एएसआई दिलेर सिंह, एएसआई राकेश शर्मा मौजूद रहे।