मेलबर्न (आजाद शर्मा)
पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में नतमस्तक होकर मां से अपनी भूल के लिए माफी मांगी है। मास्टर सलीम ने मां से माफी मांगने के बाद वहां पर भजन भी गया। वही मास्टर सलीम ने कहा कि जाने अनजाने में जो उनसे भूल हुई है उसके लिए उन्होंने महामाई से माफी मांग ली है और मां ने उन्हें माफ़ भी कर दिया है क्योंकि मां जगत जननी होती है और मां अपने बच्चों को सदा माफ कर देती है।
मास्टर सलीम ने मंदिर कमेटी एवं मंदिर के पुजारी के साथ अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बता दे की पिछले कुछ दिनों पहले मास्टर सलीम ने बाबा मुराद शाह के सालाना कार्यक्रम में मां चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। टिप्पणी के बाद हिंदू भाईचारे एवं मंदिर के पुजारी ने विरोध जताया था। विवाद को खत्म करने के लिए मास्टर सलीम ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में नतमस्तक होकर मां के समक्ष माफी मांगी है।