मेलबर्न (आजाद शर्मा)
बुधवार देर रात तक मां वैष्णो देवी दरबार (वैरीबी )में बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान बच्चों की तरफ से राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया गया एवं राधा कृष्ण की पेंटिंग बनाई गई।
भजन मंडली ने अपने संकीर्तन एवं भजनों से संगतो को निहाल किया। राधा कृष्ण के जयकारों से पंडाल गूंज उठा।
वही मंदिर कमेटी की तरफ से संगतों के लिए विभिन्न विभिन्न तरह के व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। यहां पर जितेंद्र चढ़ा , सुनल शर्मा, राकेश बावा अमन बावा, रूबल, कौशल ,अनुराग , मिन्हास , शेखर , दीपक सूद, विशाल शर्मा, दविंदर व अन्य मौजूद रहे।