डेरा बाबा नानक, 9 अगस्त (वरिंदर बेदी)- पर्यावरण संस्करण और ग्लोबल वार्मिंग पर निरंतर करने के लिए और दूषित हो रही हवा कम हो रही ऑक्सीजन और धरती निकले कम हो रहे पानी को देखते हुए हर इंसान को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ।
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कलानौर के ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर मैडम जसबीर कौर द्वारा कलानौर की जिला स्तरीय गौशाला में पौधे लगाये गये और इस मौके उन्होंने 100 पौधे लगाने का प्राण भी किया बीडीपीओ ऑफिसर मैडम जसबीर कौर ने कहा कि धरती निकले कम हो रहे पानी और दूषित हो रही हवा को देखते हुए हर इंसान को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तभी हमारी आने वाली पीडिया सुखद सांस ले सकेंगे, अब पंजाब सरकार द्वारा वातावरण को बचाने के लिए अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने भी किसानों से भी अपील की है कि वह अपनी मोटर के पास काम से कम चार पेड़ जरूर लगाएं
पौधे लगाओ वातावरण बचाओ महिम के साथ हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण खुशहाल हो सके। इस मौके पौधा लगाने के अवसर पर उनके साथ एस ई पी ओ गुरईकबाल सिंह, एपीओ राकेश कुमार, पंचायत सचिव हरजीत सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।