Fri. Jul 25th, 2025

Category: Punjab

Punjab

बटाला के प्राचीन एवं प्रसिद्ध श्री अच्चलेश्वर धाम मंदिर में 25 साल बाद पवित्र सरोवर की हुई कार सेवा शुरू, सबसे पहले किया गया हवन यज्ञ, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु हर हर महादेव के लगे जयकारे

बजट– नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने तृतीय काल के पहले पूर्ण बजट में सभी को निहाल कर दिया है। इस बजट से देश को एक नई दिशा मिलेगी और विकास की नई बहार आयेगी। बजट पर बात करते हुए समाज सेवी और रेल उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि यह बजट आम लोगों का बजट है। छोटे आयकरदातो को अब 12 लाख तक कोई टैक्स नही देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से साधारण करदाताओं, महिलाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत मिलेगी। गोयल ने कहा कि यदि कोई पहले 10 लाख तक की आयकर की रिटर्न्स भरते थे तो उन्हें 80-c की रिबेट लेने के बाद भी एक लाख टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब नए बजट के अनुसार कोई टैक्स नही देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त इस बजट से मोबाइल, विधुत कार सहित कई आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं के सस्ती होने की आशा है। इस बजट से विशेष रूप सैलरी वालो को बहुत ही राहत मिलेगी। सैलरी लेने वालों को टैक्स में राहत से वे देश की उन्नति के अपना कार्य करेंगें जिससे देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।