Post navigation महाकुंभ में 16 हजार RSS स्वयंसेवक ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस की करेंगे मदद। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्वयसेवकों ने मोर्चा संभाल लिया है l ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 16000 स्वयंसेवक मेला क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और रास्तों पर तैनात रहकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता बताएंगे और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद भी करेंगे। बजट– नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने तृतीय काल के पहले पूर्ण बजट में सभी को निहाल कर दिया है। इस बजट से देश को एक नई दिशा मिलेगी और विकास की नई बहार आयेगी। बजट पर बात करते हुए समाज सेवी और रेल उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि यह बजट आम लोगों का बजट है। छोटे आयकरदातो को अब 12 लाख तक कोई टैक्स नही देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से साधारण करदाताओं, महिलाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत मिलेगी। गोयल ने कहा कि यदि कोई पहले 10 लाख तक की आयकर की रिटर्न्स भरते थे तो उन्हें 80-c की रिबेट लेने के बाद भी एक लाख टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब नए बजट के अनुसार कोई टैक्स नही देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त इस बजट से मोबाइल, विधुत कार सहित कई आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं के सस्ती होने की आशा है। इस बजट से विशेष रूप सैलरी वालो को बहुत ही राहत मिलेगी। सैलरी लेने वालों को टैक्स में राहत से वे देश की उन्नति के अपना कार्य करेंगें जिससे देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।