Wed. Jul 23rd, 2025

बजट– नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने तृतीय काल के पहले पूर्ण बजट में सभी को निहाल कर दिया है। इस बजट से देश को एक नई दिशा मिलेगी और विकास की नई बहार आयेगी। बजट पर बात करते हुए समाज सेवी और रेल उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि यह बजट आम लोगों का बजट है। छोटे आयकरदातो को अब 12 लाख तक कोई टैक्स नही देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से साधारण करदाताओं, महिलाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत मिलेगी। गोयल ने कहा कि यदि कोई पहले 10 लाख तक की आयकर की रिटर्न्स भरते थे तो उन्हें 80-c की रिबेट लेने के बाद भी एक लाख टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब नए बजट के अनुसार कोई टैक्स नही देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त इस बजट से मोबाइल, विधुत कार सहित कई आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं के सस्ती होने की आशा है। इस बजट से विशेष रूप सैलरी वालो को बहुत ही राहत मिलेगी। सैलरी लेने वालों को टैक्स में राहत से वे देश की उन्नति के अपना कार्य करेंगें जिससे देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

ByTarget Post

Feb 1, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *