मेलबर्न (आजाद शर्मा)
लोक सभा चुनाव के नतीजे के बाद आरएसएस और भाजपा लीडरशिप की नाराजगी आक्रामक बयानबाजी से नजर आ रही है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद गत दिवस आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने बीजेपी लीडरशिप के लिए अहंकार शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसे लेकर विरोधियों ने भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया था। वही 24 घंटों के भीतर इंद्रेश कुमार ने अपने बयान से यू टर्न लेते हुए नजर आए। अब उनका कहना है कि भगवान राम ने राम को मानने वालों को सत्ता सौंपी और राम विरोधियों को सत्ता से बाहर किया है। अब वह अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों में अब इंद्रेश कुमार के नए बयान के बाद उनके बयान बाजी को ही संदेह पूर्वक देखा जा रहा है।